‘मेंटल है क्या’ को लेकर चर्चा में है कंगना रनौत और राजकुमार राव। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
मुंबई।
‘मेंटल है क्या’ को लेकर चर्चा में है कंगना रनौत और राजकुमार राव। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
मुंबई। बालीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की जब से घोषणा हुई है तभी से चर्चा में है। इस फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म अपने टाइटल के कारण विवादों में भी रही है। इस फिल्म के पोस्टर ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था जो बिल्कुल अलग तरह का है। अब कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं कि 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही यह फिल्म अभी और ज्यादा मुश्किल में पड़ सकती है। पहले ही इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज को 2 बार टाला जा चुका है।
खबरों की मानें तो सेंसर बोर्ड ने कहा है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज किए जाने से पहले इसका टाइटल बदल दिया जाए। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म का टाइटल बदलकर ‘सेंटिमेंटल है क्या?’ किया जा सकता है। अब देखना होगा कि इस फिल्म का टाइटल बदलता है या नहीं।