मुहर्रम का यह खेल देखकर रह जाएंगे आप भी हैरान इस तरह के खेल अखाड़े का लाइसेंस होगा कैंसिल डीएसपी मुकेश कुमार(देखे वीडियो)
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(धनबाद)
मुहर्रम पर धनबाद में दिखा हैरतअंगेज करतब देख कर आप भी रह जाएंगे हैरान(देखे वीडियो)
धनबाद:-धनबाद में मुहर्रम को लेकर तरह तरह का हैरतअंगेज खेल देखने को मिला धनबाद के वासेपुर इलाके में लोग बड़े हर्ष उलास के साथ लोग दिखे जुलूस के दौरान वहीँ धनबाद के पुराना बाजार इस्तित जहाँ चेम्बर द्वारा हर साल के भाती इस साल भी एक मंच बनाया गया जहाँ से अखाड़े में शांति और भाईचारे के साथ खेल दिखाने वाले को जिला प्रसासन द्वारा समानित किया जाता हैपर जिला प्रशासन के सामने ही टिकिया पड़ा के अखाड़े में आये लोगो ने ऐसा खतरनाक खेल दिखाया के देख कर सायद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
वहीँ इस खेल को देख धनबाद के विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने कहा इस तरह के खेल प्रदर्शन करने वालो के अखाड़े के लाइसेंस केंसिल हो सकता है वहीँ
पुराना बाजार के चेम्बर अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा हर साल के तरह इस साल भी हमारे पुराना बाजार चेम्बर और जिला प्रशासन के द्वारा पहला पुरस्कार दरी मोहल्ला दूसरा पुरस्कार मनाइटांड़ तीसरा पुरस्कार गजुवाटॉड को दिया गया है।धनबाद के कर्बला में लोग बड़े ही अकीदत एवं हर्ष उलास के साथ दिखे और अपने सुख शांति के लिए दुआ करते दिखे कर्बला में शहीद हुए हसन और हुसैन की याद में मातम मनाते हुए धनबाद के विभिन्न जगहों से मुस्लिम भाइयों ने मुहर्रम के अवसर पर पुराना बाजार चौक में अखाड़ा प्रस्तुत किया जहां विभिन्न इलाके से आए मुस्लिम भाइयों ने भारत की शान तिरंगा को लहराते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद डीएसपी मुकेश कुमार,सीओ धनबाद,बैंक मोड़ थाना प्रभारी,चेम्बर अध्यछ सोहराब खान,अजय नारायण लाल,राजेश गुप्ता,मौजूद रहे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM