मुहर्रम जुलुश में डीजे बजा तो होगी करवाई थानेदार अरविंद कुमार
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,,,,9386192053,,,,,
(गोमो)
गोमो : मुहर्रम जुलुश में डीजे बजा तो होगी करवाई थानेदार अरविंद कुमार…..
गोमो / हरिहरपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक सम्पन्न बैठक में काफी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान थानेदार अरविंद कुमार ने जुलुश कमिटी के सदस्यों से आग्रह किया कि जुलुश के वक्त डीजे बेस साउंड नही बजना चाहिए।
हालांकि मुहर्रम कमिटी के कई प्रबुद्ध लोगो ने थानेदार को आश्वश्त किया कि जुलुश के दौरान डीजे बेस साउंड नही बजाया जाएगा।
उपस्थित लोगों ने बिजली की कटौती सड़क पर डस्ट भराने की मांग किया जंहा थानेदार ने कहा कि जिस स्थान और सड़क और गढ़ा होगा उक्त स्थान पर डस्ट भरा दिया जाएगा।
हरिहरपुर थाना के SI सूबेदार सिंह SI मिनहाज अहमद ASI-दिनेश पांडेय ASI-सुदामा राम ASI- विजय सिंह टीयू ASI-बी उरांव ASI-रामचंद्र यादव
मौके पर कुदुश अंसारी,इरफान अंसारी,मैजुद्दीन अंसारी,बबलू अंसारी,बिनय बाबा,मुखिया राजेन्द्र सिंह उर्फ रवि सिंह मुखिया लोकनाथ राम,मुखिया पप्पू महतो,श्रीकांत मंडल,भाजपा नेता अनवर हयात,दिलीप गोस्वामी,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।
न्यूज टुडे झरखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053