मुहर्रम को लेकर पूरे कोयलांचल में दिखा दिलचस्प अखाड़े का दृश्य देखे वीडियो
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
रिपोर्ट छोटे खान।
मुहर्रम को लेकर पूरे कोयलांचल में दिखा दिलचस्प अखाड़े का दृश्य……
(धनबाद)मुहर्रम को लेकर पूरे कोयलांचल में जुलूस निकाला गया खेल खिलाड़ियों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे और कर्तव्य तमाशे दिखाया गया ऐसा ही कुछ नजारा धनबाद वासेपुर में देखा गया जहां 7 अखाड़े एकजुट होकर एक ही ही मैदान में अपना करतब दिखाते नजर आए।
वही आपको बताते चलें कि वासेपुर भूली आज़ाद नगर पण्डरपलला मिल्लत नगर अली नगर नया बाजार टिकिया पड़ा दरी मुहल्ला गजुआतड से अखाड़ा निकाला गया।
अखाड़ा मुस्लिम बहुल क्षेत्र से होते हुए पुराना बाजार पहुचे खेल खिलाड़ियों के लिए मैदान सजधज के तैयार था सबसे पहले तमाम अखाड़ा दल के उस्तादों का पगड़ी देकर सम्मानित किया।
वहीं खेल खिलाड़ी ने आपने पारंपरिक हथियार के साथ खेल तमाशे दिखाएं जिसे देख कर लोगों ने अपने दांतो तले उंगलिया दबा लिये ।
मुहर्रम की दसवीं तारिक को अखाड़ा निकलता है और विभीन्न मुहल्ले इमामबाड़ा से अखाड़ा पुराना बाज़ार में आ कर खेल प्रदर्शन किया…इस अवसर पर पुराना बाज़ार चैम्बर ऑफ कॉमर्स की सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका रही…
चैम्बर द्वारा मंच का निर्माण किया जाता है….चैम्बर के मंच पर जिला प्रशासन और शहर के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे….श्री मुकेश कुमार(विधि-व्यवस्था)…बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री शमीम अहमद खान…जिला चैम्बर अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता…पुराना बाजार चैम्बर अध्यक्ष.. सोहराब खान…महासचिव अजय नारायण लाल…नौशाद आलम पप्पू.. सहदेव यादव…वार्ड no 32 के पार्षद श्री राकेश राम…सहदेव यादव… ज्ञानदेव अग्रवाल… अशोक सुल्तानिया….प्रदीप नारनोली….भीखराम अग्रवाल आदि गणमान लोग उपस्थित थे…पूरे बाज़ार की साफ सफाई और जनरेटर द्वारा लाइट लगाया जाता है…
पेय जल…सर्बत.…फर्स्ट एड और एम्बुलेंस की व्यवस्था किया गया…पुराना बाज़ार चैम्बर द्वारा अखाड़ा समितियों को आग…..पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान और सचिव अजय नारायण लाल ने बताता की पुराना बाजार चैम्बर के कार्यकर्ता प्रशासन के साथ पूरी तरह तैनात रहते हैं ताकि अमन शान्ति और भाईचारे के साथ पर्व सम्पन्न हुआ…
सोहराब खान और अजय लाल ने बताता की पुराना बाजार में धनसार और बैंकमोड़ थाना एरिया के 5 से 6 अखाड़ा पुराना बाजार में आते है…चैम्बर द्वारा अखाड़ा समितियों को पृस्कृत करने का मकसद ये होता है कि।
अखाड़ा समिति बिना आग-पटाखा और ट्यूबटाइट के खेल प्रदर्शन दिखाए ताकि किसी भी तरह का जानी और माली नुकसान से बचा जा सके…..!!!
शांतिपूर्ण ढंग से पर्व सम्पन्न करवाने में अपनी योगदान लिए धनसार और बैंकमोड़ थाना के प्रभारियों को भी चैम्बर द्वारा पृस्कृत किया गया.!!!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053