मुस्लिम संगठनों ने झारखंड में मॉब लिचिंग के खिलाफ काला दिवस मनाया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
रांची।
मुस्लिम संगठनों ने झारखंड में मॉब लिचिंग के खिलाफ काला दिवस मनाया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
रांची। झारखंड के सरायकेला में हुए मॉब लिचिंग की घटना में मो. तबरेज की मौत हो जाने के मामले को लेकर शुक्रवार को विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने काला दिवस मनाया। बताते चलें कि इस दौरान आज जुमे की नमाज काला बिल्ला लगाकर ही मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मस्जिदों में अदा की।
मजलिस ए उलमा ए झारखंड और झारखंड तंजीम द्वारा मॉब लिचिंग को लेकर काला दिवस मनाया गया। बताते चलें कि काल दिवस मना रहे संगठन मजलिस ए उलमा के नेताओं ने बताया कि राज्य में पूर्व में भी इस तरह की मॉब लिचिंग की घटनाएं हुई है, जिसके बाद विभिन्न संगठनों के नेताओं ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर ऐसी घटनाओं पर पुनरावृति पर अंकुश लगाने की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण ही बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही है।
उन्होंने बताया कि जब तक मॉब लिचिंग की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगेगा, तब तक वे लोग चैन से नहीं बैठेंगे।