मुर्गा लड़ाई में जुआ व शराब का खेल चला खुलेआम
1 min read
(धनबाद)
(Exclusive NEWS)
गोमो / मुर्गा लड़ाई में जुआ व शराब का खेल चला खुलेआम…….!
गोमो : गणतंत्र दिवस के मौके पर आमटांड़ गांव में मुर्गा लड़ाई में आस पास इलाके के काफी संख्या में लोग जुटे…..!तस्वीर में लाल रंग की तीर के सामने देखे साफ बांया कर रहे है किस तरह खुलेआम शराब बिकता दिख रहा है!
अपने अपने बाहुबली मुर्गा लेकर खेल मैदान पहुँचा जंहा खेल से पूर्व लोग सट्टा लगाकर मुर्गा के दोनों पैर में चाकू बांध कर खेल मैदान में उतारा जाता है…!
खेल मैदान के चारो ओर बिभिन्न प्रकार के जुआ संचालन हो रहा था।
वंही अंग्रेजी शराब से लेकर महुआ शराब खुलेआम बेची जा रही थी….!