मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में शराब बरामद
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,9386192053,,,,,,,,
समस्तीपुर।
समस्तीपुर:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर शराब बरामद।
नवीन कुमार वर्मा।समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर।,जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर भिड़ी टोल स्थित संतोष महतो के घर पर छापामारी कर एक बोलोरो के साथ विदेशी शराब सहित एक कारोबारी गिरफ्तार।
जिसका गाड़ी न० बी आर 33 एम 3551 से विदेशी शराब की खेप उतरने वाला ही था।
जिस क्रम में पुलिस निरक्षक सह मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिस टीम के सहयोगी स० अ० नि० संजय कुमार, स० अ० नि० विजय कुमार सिंह, सेक्टर मोबाइल सिपाही शशि कुमार, मो० सैयद एवं थाना रिजर्व बल के सिपाही के साथ छापामारी कर…
भिड़ी टोल से बोलोरो गाड़ी न० बी आर 33 एम 3551 को चालक सह मालिक रंजन कुमार उर्फ कंचन कुमार ग्राम बेझाडीह थाना मुफ्फसिल जिला समस्तीपुर को 18 कार्टून विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके निशानदेही पर वियाडा क्षेत्र के प्लाट संख्या पांच से 36 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त 01, बरामद विदेशी शराब 54 कार्टून (475.345 लीटर), बोलोरो गाड़ी 01, मोबाइल 01को पुलिस ने जप्त कर कारोबारी को जेल भेज दिया। इस कांड कि पुष्टि सदर डी एस पी प्रितिश कुमार ने प्रेस वार्ता में की।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053