मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया विधायक ढुल्लू महतो से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला दो आरोपी
1 min read
मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया विधायक ढुल्लू महतो से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला दो आरोपी
NEWS TODAY धनबाद :: ढुल्लू महतो से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने वाला दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया हैl पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुजफ्फरपुर के सोनबरसा से हिरासत में लिया हैl इरशाद और पंकज केशरी नामक दोनों आरोपियों ने मोबाइल से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से रंगदारी कि मांग कि थीl सूत्रों कि माने तो उस मोबाइल को पुलिस ने उसे पंकज के पास से बरामद कर लिया है
गौरतलब है कि, ढुल्लू महतो के द्वारा FIR दर्ज करवाने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और त्वरित कारवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद लीl टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस बुधवार मनियारी थाना पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनियारी पुलिस की मदद से सोनबरसा गांव में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों में से एक पंकज की साइकिल की दुकान हैlविधायक ढुल्लू महतों के मुताबिक उन्हें एक महीने में 50 से अधिक बार रंगदारी का फोन आयाl हालांकि छानबीन के दौरान जब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया तो कभी बेंगलुरू, कोल्कता तो कभी पटना, अंडाल और मुजफ्फरपुर का लोकेशन मिला।दूसरी तरफ मुख्य मुख्य आरोपी इरशाद ने खुद को कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताया। उसने कहा कि अभी बंगाल के अंडाल में उसका काम चल रहा है। विधायक ने उसका पोकलेन मशीन रख लिया है। इसी की एवज में वह पैसे मांग रहा थाl