मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा। पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। धनबाद लोकसभा क्षेत्र में सम्पन्न हुए मतदान के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मंगलवार की शाम जिले के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ए दोड्डे ,एसएसपी किशोर कौशल ने संयुक्त रूप से तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि दशकों बाद धनबाद के बरवाअड्डा में अवस्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में बज्र गृह बनाया गया है।
इससे पूर्व धनबाद पॉलिटेक्निक में बज्र गृह बनाया जाता था लेकिन इस बार बज्र गृह बाजार समिति में बनाये जाने के कारण मतगणना से एक दिन पूर्व हीं उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सभी व्यवसायियों को दुकान बंद रखने का निर्देश दिया।
इसके अलावे बिजली के अस्त व्यस्त कनेक्शन को देखकर ठेकेदार को उसे सुरक्षित करने का निर्देश दिया ताकि बारिश या आंधी- तूफान की स्थिति में कोई अनहोनी न हो। हमारे संवाददाता को उपायुक्त ने बताया कि मतगणना कर्मियों के लिए जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में आवश्यक दिशा निर्देश दिया है उसका पालन करते हुए किसी भी मतदान कर्मी को मोबाइल लेकर अंदर प्रवेश नही करना है।
सुबह के छह बजे सभी मतदान कर्मियों को पहुंच जाना है सबसे पहले उन्हें शपथ दिलाई जाएगी लगभग 8 बजे मतगणना प्रारम्भ होगी सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी पुनः ईवीएम से वोटों की गिनती होगी। रात्रि के आठ बजे तक परिणाम आने की संभावना है।
वहीं मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था मतगणना के दौरान होगी।कक्ष में सबसे पहले जिला पुलिस के जवान रहेंगे उसके बाद जैप जवानों की तैनाती रहेगी सबसे बाहरी छोड़ पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी।