
(जमशेदपुर)
मुख्यमंत्री रघुवर दास के ससुराल में चोरी, कैश व जेवर ले उड़े चोर पुलिस जुटी जांच में…!
जमशेदपुर : झारखंड मे इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो गए है अब पुलिस से डर नाम का कोई मतलब ही नही रहा आये दिन सुनने को मिलता है के किसी व्यवसाय के घर मे चोरी हो गया या किसी डॉक्टर के घर मे चोरी हो गया पर आज झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के परिवार के घर यानी उनके अपने ही ससुराल में चोरी हो गया है जी हां इस बार चोरो ने मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के घर को निशाना बनाया है आप को बतादे अपराधी और चोर लगातार घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. चोरों के मनोबल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम के ससुराल को भी नहीं छोड़ा गया।
लौहनगरी जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के बुधराम मुहल्ले में स्थित सीएम रघुवर दास के ससुराल में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर छत के रास्ते घर में घुसे और लगभग 60-70 हजार के गहनों की चोरी कर ली है।सीएम के ससुराल में उनका साला दीपक साहु रहते हैं. चोरों ने सीएम के साले के कमरे का दरबाजा तोड़ा और अंदर घुसकर आलमीरा को तोड़कर नकद और जेवरात की चोरी कर की है घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीएसपी और सोनारी थाना प्रभारी जांच करने पहुंचे. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.पुलिस चोरो की तलाश में जुट गया है…!
NEWSTODAYJHARKHAND.COM