मुख्यमंत्री ने हूल दिवस पर हूल के वीरों को श्रद्धांजलि दी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
रांची।
मुख्यमंत्री ने हूल दिवस पर हूल के वीरों को श्रद्धांजलि दी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
रांची। हूल दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज अहले सुबह ट्विट कर कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक “हूल दिवस” पर झारखण्ड के अमर शहीदों सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो सहित सभी वीरों को शत-शत नमन।
मुख्यमंत्री ने उन सभी अनाम वीरों के प्रति भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिन्होंने भारत की आज़ादी के हूल में अपने प्राणों की आहुति दी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथालपरगना सहित समस्त झारखण्ड को समृद्ध और सशक्त बनाना ही ध्येय है। झारखण्ड का पर्यावरण सापेक्ष विकास, इसकी भाषा और लिपि, संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए हम सबका साझा प्रतिबद्ध प्रयास ही इन वीरों के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि है।