मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मुलाकात किया मुखिया संघ
1 min read
(धनबाद)
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मुलाकात किया मुखिया संघ….।
गोमो : पंचायत में हो रहे बिभिन्न योजनाओं में उत्पन्न हो रहे समस्याओं को लेकर सोमवार को प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष विकाश महतो ने नेतृत्व में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल व सचिव प्रवीण टोप्पो से मुलाकात किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विकाश कुमार महतो ने पंचयात की समस्याओं को लेकर एक पत्र देते हुए अवगत कराया। कहा कि 14वीं वित्त आयोग से संचालित योजनाओं के मापी पुस्तिका प्रखंड कार्यालय से जारी होता है जिससे मुखिया दोहन होने मे मजबूर होते है। इस पर सचिव ने कहा कि 14 वीं वित्त में प्रखंड विकास पदाधिकारी हस्तक्षेप न करें । मापी पुस्तिका पंचायत कार्यालय से जारी होगा।हालांकि संघ के अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी योजना जो ग्राम सभा व कार्यकारिणी समिति से पारित किया जाता है। वह जिले के अधिकारियों हस्तक्षेप कर प्लान प्लस व प्रिया साफ्ट में अंकित नहीं करता है। और अधिकारियों द्वारा ग्राम सभा पर हस्तक्षेप कर रहे है। कहा कि सरकार द्वारा पारित पंचायतों मे चल रहे योजनाएँ जलमीनार पैवर ब्लाक के बारे में रोजाना अलग अलग पत्राचार कर दिगभ्रमित कर कार्य को बाधित करते है। कई मुखिया का वित्तीय शक्ति जप्त है। जो जल्द वापस करने की माँग किया।
देवघर जिले के बीचगढा पंचायत की मुखिया बिन्दा देवी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की मांग किया। सभी मांगो पर सचिव ने भरोसा दिया कि जल्द सभी मांगो पूर्ण होगा तथा पंचायती राज सचिव प्रवीण टोप्पो को निर्देश दिया कि जिले के अधिकारियों को निर्देशित करें कि मुखिया को अधिकारी परेशान न करे व पंचायत विकास पर सहयोग करने के बजाय हस्तक्षेप न करें।मौके पर अनिल कुमार साह,उदय सिंह, रंजीत प्रधान, राजकिशोर यादव, अरूण कुमार, मुकेश सिंह, नीरज सिंह, नरेश यादव सहित दर्जनों मुखिया शामिल थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM