
(धनबाद)
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 1 लाख 8 हज़ार के लगभग किया गया किसानो को तीसरा क़िस्त वितरण….
धनबाद:कोयला नगर सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत आज धनबाद जिले के 1 लाख 8 हज़ार के लगभग सभी किसानो को तीसरा क़िस्त वितरण किया जा रहा है 20 सूत्री के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने कहा की डबल इंजन की सरकार की बिभिन्न योजनाओ की लाभ सभी आमजनों की सुविधा मुहैया करा रही है ऐसे में राज्य के सभी किसानो को आत्मनिर्भर,स्वाबलंबी
बनाने का उत्साहित कर रहे । किसान किसी महाजन के चंगुल में फंसकर आत्महत्या करने के बाध्य हो रहे है ऐसे में किसान को सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के माध्यम से किसानो को लाभ पहुंचाकर आज तीसरा क़िस्त देकर आज प्रान्त के किसानो का सम्मान दिया जा रहा है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM