मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर डीसी एस एस पी ने किया निरीक्षण
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद।
मिशन 2019 में होने वाली चुनाव को लेकर भाजपा जुट चुकी है। झारखंण्ड में भाजपा ने जनता को कई सौगात दिए है। जिसमे मुख्य तौर पर बिनोद बिहारी कोयलांचल विश्व विधायलय , आईआईटी आइएसएम प्रमुख है। भाजपा लगातार कार्यक्रमो के माध्यम से जनता को उपलब्धियों से अवगत करा रही है।
इसी क्रम मे भारतीय जनता पार्टी की प्रमंडलीय बैठक धनबाद में आयोजित होने जा रहा है। इसकी तैयारी का जायजा लेने धनबाद उपायुक्त ए डोड्डे एसएसपी मनोज रतन चौथे समेत जिले के तमाम आलाधिकारी धनबाद स्थित न्यू टाउन होल एवं गोल्फ ग्रोउंड कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहाँ कार्यक्रम को लेकर अधिकारियो के दिशा निर्देश दिया गया |
22 फ़रवरी को आहूत हजारीबाग प्रमंडलीय की पंचायत स्तरीय बैठक में झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास , पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ विशेष तौर से उपस्थित रहेंगे। बैठक में हजारीबाग मण्डल से सभी मंत्री , सांसद , विधायक , पंचायत प्रभारी , सह प्रभारी के अलावे धनबाद के सांसद समेत भाजपा के सभी विधायक एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित होंगे। वही मुख्यमंत्री कार्यक्रम के जानकारी देते हुए धनबाद उपायुक्त ने कहा की मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है |