मुखिया के शिकायत पर एसडीएम ने मारा रोलिंग मीलों में छापा
1 min read
गिरीडीह।
गिरीडीह समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे राजेश कुमार +919431366404……
मुखिया के शिकायत पर एसडीएम ने मारा रोलिंग मीलों में छापा, मिली काफी गड़बड़ियां, किया कारण पृच्छा
राजेश…
गिरिडीह। प्रदूषण मानकों की अनदेखी कर गिरिडीह के औधोगिक इलाके में संचालित लौह फैक्ट्रियों के विरुद्ध बार बार मिल रही ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम विजया जाधव ने छापा मारा।
छापामारी के दौरान एसडीएम ने लौह फैक्ट्रियों द्वारा की जा रही घोर अनियमितताओं से वाकिफ हुई। उन्होंने छापामारी के दौरान ग्रामीणों की शिकायत को शत प्रतिशत सही पाया और फैक्ट्री के पदाधिकारियों की जम कर फटकार लगायी।
एसडीएम के नेतृत्व में गुरुवार को एक टीम औधोगिक इलाके में संचालित शिवम रोलिंग मिल, सन्तपुरिया अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, लंगटा बाबा टीएमटी, जीएस टीएमटी पहुंची। जंहा प्रदूषण कंट्रोल के लिए लगाए गया ईएसपी बंद मिला।
जांच के दौरान एसडीएम ने फैक्ट्री में मजदूरों की सुरक्षा की भी जानकारी ली। मजदूरों को दी जाने वाली सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी करते पाया। मौके पर उन्होंने फैक्ट्री के कागजातों को भी खंगाला और उसमे भी काफी गड़बड़ियां पायी।
विदित हो कि लौह फैक्ट्रियों द्वारा प्रदूषण फैलाने और प्रदूषण का विपरीत प्रभाव पड़ने की सूचना पर एसडीएम विजया जाधव ने जिले के औधोगिक इलाके में संचालित लौह फैक्ट्रियों में छापा मारा।
इस दौरान एसडीएम ने पत्रकारों को बताया कि जिस इलाके में इन फैक्ट्रियों का संचालन किया जा रहा है, वहां के मुखिया ने प्रदूषण से हो रही परेशानी की शिकायत की थी।
शिकायत में कहा गया था कि प्रदूषण के कारण फसलें नहीं हो रही है, बच्चें अस्वस्थ और अपंग पैदा हो रहे हैं। प्रदूषण के कारण इस इलाके में रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है, चापाकलों से दूषित पानी मिल रहा है। जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों पर जांच की गई है और फैक्ट्रियों में गड़बड़ियां मिली है।
उन्होंने बताया कि सभी लौह फैक्ट्री के मालिक को शो कॉज किया जा रहा है। अगर जवाब संतोषप्रद नहीं मिला तो फैक्ट्री मालिकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap ..9386192053..