मुखिया अनिता गोराई ने खाया जहर, हालत गंभीर मामला पारिवारिक विवाद
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,
(धनबाद)
मुखिया अनिता गोराई ने खाया जहर, हालत गंभीर मामला पारिवारिक विवाद,,,, !
(धनबाद)निरशा थाना छेत्र के पथरकुआ पंचायत के रहने वाली अनिता गोराई ने अपने पारिवारिक कलह के कारण आज जहर खा ली है वहीं परिवार वालो ने जब देखा तो उन्हें फ़ौरन धनबाद के पी एम सी एच ले कर आये पर उन्हें जालान रेफर कर दिया गया और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जिला परिषद अध्यछ के साथ उनकी पत्नी अनिता गोराई फाइल फोटो।
आप को बतादे घटना की सूचना ग्रमीणों ने पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली,,,,,,,, !
अनिता गोराई रोबिन गोराई की पत्नी है,रोबिन गोराई जिला परिषद अध्यछ है वहीं लोगो की माने तो पारिवारिक विवाद के कारण मुखिया अनिता गोराई ने गुस्से से खा ली थी जहर हालात गंभीर होते देख परिजनों ने लाया धनबाद।
फिलहाल धनबाद के जालान हॉस्पिटल में मुखिया अनिता गोराई का का चल रहा है इलाज और वहीं मौके पर पुलिस भी है मौजूद ताकि मुखिया अनिता गोराई अपने होस में जब आ जाये तो बयान ले सके……..