मुंबई मेल में नशाखुरानी का शिकार हुए यात्री
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गोमो।
गोमो : मुंबई मेल में नशाखुरानी का शिकार हुए यात्री………
आप अपने आस पास के खबर हमे दे सकते है वाट्सअप पर भी.9386192053
गोमो / मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस के जेनरल डिब्बा में सफर कर रहे (25)वर्षीय युवक नशाखुरानी का शिकार हो गए है। ट्रेन के सीट में युवक नशे के हालात में बेहोश पड़ा था।
सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना रेल कन्ट्रोल को दी। जंहा आनन फानन में गोमो स्टेशन में बेहोशी यात्री को उतारा जंहा रेल कर्मियों की मदद से रेलवे हॉस्पिटल पहुंचा जंहा उसका प्राथिमिकी उवचार डॉ बीके सरकार ने किया।
बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया।
उक्त बेहोश रहने के कारण कुछ भी बता नही सका हालांकि उसके पास एक समान नही था।कयास लगाया जा रहा है।कि यात्री सारा समान नशाखुरानी के चपेट में आ गया होगा।
गोमो : पिकअप वैन के चपेट में आने से एक युवक घायल पिकअप वैन जब्त….गोमो / सतकिरा स्थित पावापुर जीटी रोड में कुर्सी टेबुल बर्तन लदा पिकअप वैन की चपेट में आने से एक(25) वर्षीय गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को तोपचांची पीएचसी अस्पताल ले गया जंहा प्राथिमिकी उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो भेज दिया।
पिकअप वैन चालक अपनी जा न बचाते गाड़ी सहित निमियाघाट थाना लेकर घुस गया।बाद हरिहरपुर थाना के ए एसआई विजय सिंह टीयू दल बल के साथ पहुंचे।जंहा गाड़ी को जब्त कर थाना ले आया।उक्त गाडी मुर्शीदाबाद से इसरी जा रहा था।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053