मिस्टर एंड मिसेस झारखंड में फैशन शो का जलवा, “विवाह” फिल्म एक्टर अमृता राव की उपस्थिति रही खास
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,9386192053,,,,,,,,,,
(धनबाद)
मिस्टर एंड मिसेस झारखंड में फैशन शो का जलवा, “विवाह” फिल्म एक्टर अमृता राव की उपस्थिति रही खास……..!
रिपोर्ट छोटे खान !
धनबाद। स्टार लाइट एंटरटेनमेंट के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मिस्टर एंड मिसेस झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन बरवाअड्डा स्थित द रीत इंटरनेशनल होटल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, जिप सदस्य प्रियंका पाल, जदयू नेता सुशील सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया……!
इसके बाद बॉम क्वीनस् टीम के द्वारा गणेश वंदना, राम चाहे लीला चाहे लीला चाहे राम, दिलबर दिलबर सहित कई वॉलीवुड गीतों पर नृत्य किया…….!
प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया है जिनका चयन पूरे झारखंड में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया था……!
आयोजक अजय जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता 4 राउंड में आयोजित की जाएगी। जिसमें ट्रेडिशनल, भारतीय पारंपरिक परिधानों, कैजुअल्स के साथ परिचय राउंड का आयोजन किया जाएगा। रविवार को आयोजित फाइनल राउंड प्रतियोगिता के जज के लिए…….!
फिल्म एक्टर अमृता राव के साथ धनबाद एस एस पी की पत्नी !मुंबई से विवाह, मैं हूं ना फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा चुकी अमृता राव, मिस इंडिया फोटोजेनिक रही निधि जायसवाल और स्टार लाइन एंटरटेनमेंट के निर्देशक एस कुमार ने किया……….! इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap 9386192053