मिल गया कोल इंडिया को नया चेयरमैन- प्रमोद अग्रवाल आज करेंगे पदभार ग्रहण
1 min read
मिल गया कोल इंडिया को नया चेयरमैन- प्रमोद अग्रवाल आज करेंगे पदभार ग्रहण
NEWS TODAY – कोल इंडिया को नया चेयरमैन मिल गया हैl 1991 बैच के आइएएस अधिकारी प्रमोद अग्रवाल आज कोल इंडिया के नए चेयरमैन का पद संभालेंगे। बताते चले कि शनिवार की शाम पदभार ग्रहण करनेवाले अग्रवाल 28वें चैयरमैन होंगे। फ़िलहाल वे अभी मप्र के शहरी विकास व आवास विभाग में प्रधान सचिव हैं
ये भी पढ़े-दुमका की दावेदारी पर किसकी है तैयारी- इधर हेमंत के भाई बसंत सोरेन ने भी दिखाई भागीदारी
उन्होंने मई 2018 में पद संभाला था। अग्रवाल रामगढ़ में पढ़-लिखे हैं। उनके परिवार का रांची में कारोबार है। झा ने कहा कि देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी में काम करने का मौका मिला। यहां काम करने का काफी स्कोप है। मजदूर काफी मेहनती हैं जो अपनी जान जोखिम में डाल कोयला खनन करते है। तकनीकी विकास से काम करना आसान हुआ है, लेकिन पर्यावरण व सुरक्षित खनन के लिए जागरूकता जरूरी है।