मिनी बम बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ खुलासा
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
मिनी बम बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन
भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
गिरिडीह। जिले के पारसनाथ पहाड़ के तराई स्थित ढोलकट्टा गांव में जंहा एक ओर जिला पुलिस की टीम व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से बम बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। वहीं दूसरी और पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर बारूदी सुरंग और विस्फोटक भी बरामद किया गया है।
विदित हो कि नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा पारसनाथ इलाके में लगातार छापेमारी अभियान जारी है।
इसी क्रम में निमियाघाट थाना क्षेत्र के ढोलकट्टा गांव में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और एक मिनी बम बनाने वाली फेक्ट्री का उद्भेदन हुआ है।
पुलिस ने उक्त मिनी बम बनाने वाली फैक्ट्री से भारी मात्रा में विस्फोटक भी जब्त किया है।
जब्त किये गए विस्फोटकों में 100 से अधिक आईडी पाइप, दो कंटेनर, 20 -20 किलोग्राम के बारूद, दो कंटेनर एमसील, 55 सीरिंज रेंच सहित अन्य सामान सामान शामिल है।
गौरतलब है कि पारसनाथ पहाड़ को नक्सली मुक्त इलाका बनाने की दिशा में जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बावत उस इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ लगातार सर्च अभियान चला रही है और छापेमारी कर रही है।
आप को रखे आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है&newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053