मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंस के पालन कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
1 min read
मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंस के पालन कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
NEWSTODAYJ बरवाडीह – वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने और आम जीवन में मास्क की अनिवार्यता के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद के निर्देश पर बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय ,मुख्य बाजार में बरवाडीह पुलिस के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ सर्किल इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से अपील की गई ।
जहां इस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंस ,मास्क की अनिवार्यता समेत अन्य दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात अपील के दौरान कही गई।