मासस का हर्ल कंपनी के मुख्य द्वार पर चौथे दिन धरना जारी।
1 min read
धनबाद।
मासस का हर्ल कंपनी के मुख्य द्वार पर चौथे दिन धरना जारी।
सिन्दरी। मार्क्सवादी समन्वय समिति द्वारा आज सिन्दरी के हिन्दुस्तान उर्वरक व रसायन लिमिटेड (हर्ल) कंपनी के मुख्य द्वार पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना का आज चौथा दिन भी जारी रहा। बताते चलें कि आज प्रबंधन की उदासीन रवैये को देखते हुए मार्क्सवादी समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू के नेतृत्व में हर्ल प्रबंधन का पुतला दहन किया गया। वहीं मौके पर मासस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि हर्ल प्रबंधन स्थानीय ग्रामीण व शहरी बेरोजगार युवाओं को रोजगार जल्द दे, पिछले चार दिन से हमारे बेरोजगार साथी धरना पर बैठे हैं मगर प्रबंधन कान मे तेल डाल कर सोयी हुई हैं इसका खामयाजा प्रबंधक को भुगतना होगा।
ये भी पढ़ें- बिहार के किसान के बेटे ने केबीसी सीजन 11 में एक करोड़ रुपये जीतकर रचा इतिहास….
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश प्रसाद ,सहदेव सिंह ,राहुल देव सिंह, भानु रजक, मंगल महतो,राजीव मुखर्जी, राजु महतो, शितल दत्ता, सुनिल महतो, निलू मुखर्जी, मधू दास, डा. जनारधन महतो, काशिनाथ मंडल, अजित मंडल, शंकर साव, पुरन रवानी, अखिलेश महतो, दिलीप महतो, रवि महतो, विमल हांसदा, प्रशांत मंडल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।