
मालगाड़ी से कटकर व्यक्ति की मौत… बरवाडीह प्रखंड खुरा का था निवासी मृतक
NEWSTODAYJ (रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/बरवाडीह:- बरवाडीह प्रखण्ड के मंगरा रेलवे स्टेशन के खुरा पंचायत स्थित अहिरबाथन क्रेशर के पास बुधवार शाम को मालगाड़ी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान ग्राम खुरा निवासी स्व. रामप्यारे साव के पुत्र सकेन्द्र प्रसाद उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई ।इस घटना की सूचना मिलते ही खुरा पंचयात के पूर्व मुखिया हुलास सिंह एवं बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुँचे,जिसे घायला अवस्था मे उसे अपने वाहन से बरवाडीह स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये।जहाँ मालगाड़ी के चपेट आने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद प्रभारी चिकित्सक डॉ. संजय कुमार सुबोध ने मृत घोषित कर दिया।
बरवाडीह प्रशासन शव को कब्जे पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लातेहार भेज दिया,साथ ही बरवाडीह प्रशासन जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कारवाई में लग गई।