मारवाड़ी सम्मेलन ने 3सौ परिवारों को बांटी राहत सामग्री
1 min read
मारवाड़ी सम्मेलन ने 3सौ परिवारों को बांटी राहत सामग्री
NEWS TODAY झरियाः– कोरोनावायरस के कारण देश में जारी लॉक डाउन से गरीब असहाय के समक्ष अन्न संकट की उत्पत्ति उत्पन्न हो गई है। इस विषम परिस्थिति को देखते हुए दान एवं सेवा कार्य में अग्रणी संस्था मारवाड़ी सम्मेलन झरिया द्वारा सिंह नगर छठ तालाब में मंगलवार को 300 जरूरतमंद बंधुओं के बीच चावल आटा दाल सरसों तेल साबुन आदि बांटी गई। वहीं डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल जी ने कहा कि इस विकट समय मैं मारवाड़ी समलेंन द्वारा लगतार असहाय लोगो की मदद की जा रही है जो जब तक लॉक डाउन खत्म न हो तब तक जारी रहेगी।इससे पुन्यदाई कार्य मे झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह झरिया के अंचलाधिकारी राजेश कुमार मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल संयुक्त सचिव संजय झुनझुनवाला मातृ सदन अस्पताल के उपाध्यक्ष शिबू अग्रवाल, दिनेश शर्मा के अलावा राकेश पांडेय आदि मौजूद थे।
गौरतलब हो कि मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित मातृ सदन अस्पताल में पहले से ही रोगी एवं उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।