मारवाड़ी शक्ति शाखा का सावन महोत्सव 4और 5 को दो दिवसीय होगा
1 min read
धनबाद।
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,
मारवाड़ी शक्ति शाखा का सावन महोत्सव 4और 5 को दो दिवसीय होगा…..
धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा का सावन मेला 4अगस्त को शंभूराम में धर्मशाला होगा।
यह मेला सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक चलेगा। मेला में बीस स्टॉल रहेंगे जिसमें डिजाइनर साड़ियां, सूट, ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम, फैंसी समान समेत सजावट के सामान होंगे।
पुराना बाजार मंच भवन में शाखा की ओर से कहा कि मेला में इस बार पिछले साल से कुछ ज्यादा कार्यक्रम करने की तैयारी है। बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, महिलाओं व युवतियों के लिए थाली सजाओ प्रतियोगिता व महेंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
महोत्सव में विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाये जा रहे है। जिसमे राखी , कॉस्मेटिक सामग्री , विशेष आकर्षणों में महिलाओ के परिधान एवं लजीज व्यंजनों के भी स्टाल लगाये जा रहे है। सावन झूला , लक्की ड्रा , सेल्फी काउंटर सावन महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा।
लक्की ड्रा में पांच तरह का पुरस्कार भी रखा गया है। प्रथम पुरस्कार में टीवी , दूसरे में फ्रीज , तीसरे में वाशिंग मशीन , चौथे में ओवेन और पांचवा पुरस्कार मोबाइल फोन दिया जायेगा।
सावन मेला महिलाओ व बच्चो के लिए आयोजित है। इस बार सुरक्षा के मद्देनजर पुरे आयोजन स्थल की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से होगी।
प्रेस वार्ता में मंच के अध्यक्ष सुनील सवारियां , प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल , मिडिया प्रभारी रोहित , सचिव विनय रिटोलिया , शक्ति शाखा की अध्यक्ष सुबीता जिंदल , मधु अग्रवाल , राधा नारनोली मौजूद थी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053