मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 14 जून को होगा झरिया के मातृ सदन में ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन
1 min read
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 14 जून को होगा झरिया के मातृ सदन में ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन
NEWSTODAYJ झारिया/धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झारिया शाखा सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर योगदान दे रहे हैं। देखा गया कि लॉकडाउन के दौरान सैकड़ो लोगो के बीच भोजन वितरण किया तो शहरों में भटकते हुए गायों के बीच चारा देते नजर आए। हर रोज कही ना कही मानव सेवा के कार्य करते नजर आ रहे है।
14जून दिन रविवार को मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा रक्तदान हेतु ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन मातृ सदन में होने वाला है यह बात मारवाड़ी युवा मंच के दिनेश शर्मा ने बताई। मीडिया के माध्यम से कोयलांचल के लोगो से इस नेक कार्य में अधिक से अधिक पहुँच कर रक्तदान कर किसी की जीवनदान देने का अपील की। कई लोग सोचते हैं रक्तदान करने से रक्त की कमी हो जाती है जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है।पूरे शरीर के मांस पेशियों में ब्लड सर्कुलेशन हर जगह ओर अधिक ठीक से होने लगता है साथ ही कई तरह के बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
ये भी पढ़े…