मारवाड़ी युवा मंच ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया…
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद : झरिया / विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर 21 जून रविवार को झरिया स्थित बालिका विद्या मंदिर परिसर में मारवाड़ी युवा मंच की झरिया शाखा द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्य्रकम का उद्धघाटन अध्य्क्ष राजीव संवातीय,सचिव अमित जालान,पूर्व अध्य्क्ष विनोद शर्मा वा योग गुरु ललित तुलस्यान जी ने दिप जला कर की।मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष राजीव सांवतिया ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारतीय ऋषि-मुनियों का अनुपम उपहार है।
यह भी पढ़े…
जिसे आज हम आत्मसात कर रहे हैं ।योग के बल पर हम निरोग तो रहते ही हैं अनेक सिद्धियों को भी पाते हैं ।विज्ञान के इस युग में भी योग की अपनी महिमा है। चिकित्सा विज्ञान ने भी योग को अपनाया है फिजियो थेरेपी के माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के योग करते हैं।योग गुरु बाबा रामदेव ने पूरे विश्व में योग का डंका बजा दिया है। आज कोरोना महामारी के कारण भले ही लोग सहमे हुए हैं लेकिन विश्व भर में योग दिवस मनाया जा रहा है।कार्यक्रम मैं योग गुरु ललित तुलस्यान ने भी योग की कई विशेषताओं से मौजूद सदस्यों को अवगत कराया।योग शिविर में शामिल सदस्य पद्मासन ,मयूरासन , भुजंगासन सहित कई योग किए।