
NEWSTODAYJ धनबाद : झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के एनबीसीसी काँलोनी निवासी बबलू कुमार यादव ने सुदामडीह थाना में मारपीट धायल कर 15000 रु छिनतई का मामला दर्ज कराया ,और बताया की हम अपने घर से गाय खरीदने के लिए 15000 रु लेकर निकलने की तैयारी में थे तभी एनबीसीसी कॉलोनी के पंचदेव मंदिर के समीप रहने वाले आयुष धाड़ी उर्फ टाइगर,
यह भी पढ़े…
राजू चटर्जी और धीरज धाड़ी 20 लड़कों के साथ मिल कर हम पर हमला किया और माथे में जोरदार ढंग से मारकर घायल कर 15000 रुपया लेकर फरार हो गया, घटना देखकर हमारे परिजन उठाकर तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनल्ला अस्पताल ले गए जहां हमारे सर पर लगभग 18 टांके पडा़ है ,इस घटना की लिखित शिकायत सुदामडीह पुलिस को दे दिया है,पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।