
धनबाद।
मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………..
भूली। भूली के ई ब्लॉक सेक्टर 2 में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। मामला देर रात का है। मारपीट के बाद मामला इतना बढ़ा कि बाहर से आए दर्जनों युवकों ने महिला और घर के बच्चो को घर मे घुसकर मारा, हथियार चमकाकर घर वालो को धमकाया, इसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और भीड़ हटाने के लिए लाठी चार्ज कर दिया जिससे आसपास के लोगो मे आक्रोश है। भुक्तभोगी तेतरी देवी ने बताया कि बीती रात उनका अपने बेटे के साथ मामूली विवाद हो रहा इसी दौरान पास के रहने वाले सुनील भुइँया उर्फ अजगर उनसे उलझ गया उसे शक था कि वे लोग उन्हें गाली गलौज कर रहे है। फिर आसपास के लोगो ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसके आधे घंटे बाद अनिल अपने साथ दर्जनों युवक जो केंदुआ के रहने वाले बताये जाते है लेकर आया और उनके घर मे घुसकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट तेतरी देवी के बेटों के साथ कि गयी। तेतरी देवी को भी मारा गया। घरवालों का आरोप है कि युवक अपने साथ लाठी डंडे के साथ आये थे और तेतरी देवी के पति को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। मारपीट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उलझे लोगो को हटाने की कोशिश करने लगे। सूचना पाकर भूली पुलिस भी मौके पर पंहुचे ओर माहौल गर्म देखकर भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। इस कार्रवाई से लोग भगदड़ मच गई और लोग वंहा से हट गए।
पुलिस ने घटनास्थल से 3 बाइक और 11 लोगो को हिरासत में लेकर थाने लाया। सुबह से ही हिरासत में लिए गए युवकों के परिजन थाने में पैरविकरो को लेकर घूमते रहे। इस मामले में भुक्तभोगी तेतरी देवी ने भूली ओपी में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई और अपने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि सुबह से ही गहमागहमी के बीच पैरवीकारौ कि जमात लगी हुई थी मान मनुअल के बाद भूली पुलिस उक्त लोगों को बाइक समेत छोड़ दिया । जब पत्रकारो ने भुक्त भोगी का पक्ष जानना चाहा तो भुली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह पत्रकारो पर ही भडक उठे और थाने परिसर से भागने को कह डाला।