मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल री एडमिशन फीस लेंगे तो करवाई होगी – डीएसई
1 min read
मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल री एडमिशन फीस लेंगे तो करवाई होगी – डीएसई
NEWS TODAY धनबाद :: जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह ने शुक्रवार को कहा अगर मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल री एडमिशन फीस लेंगे तो करवाई के लिए तैयार रहे l डीएसई ने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि पब्लिक स्कूल वार्षिक फीस, डेवलपमेंट फीस के रूप में अथवा उसका नाम बदलकर दूसरे मद में स्कूल पैसे ले रहे हैं। जो अभिभावकों के लिए एक आर्थिक बोझ हैं और यह गलत है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि एक बार एडमिशन लेने पर दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई उसी पर होगी एवं 11वीं में अलग से एडमिशन लिया जा सकता है।
ये भी पढ़े- बजट को लेकर PM ने वित्त मंत्री को दी बधाई कहा- बजट में विजन भी है और एक्शन भी
पब्लिक स्कूल प्राचार्यों की नौ व 16 फरवरी में से किसी एक तिथि को बैठक रखी जा रही है। स्कूल प्राचार्यों संग बैठक में री एडमिशन मुद्दे पर स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में री एडमिशन की वसूली नहीं करने दी जाएगी। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने यह कहा है कि पब्लिक स्कूल री एडमिशन नहीं ले पाएंगे। मामले में झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेन्द्र सिंह व महासचिव मनोज मिश्रा का कहना है कि इस मामले में कड़ाई से लागू करें।
डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने कहा कि जिले के मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूलों में बीपीएल एडमिशन के लिए आवेदन तीन फरवरी तक लिया जाएगा। उसके बाद विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर 22 फरवरी को लॉटरी कर छात्र-छात्राओं का चयन एडमिशन के लिए किया जाएगा।इसके लिए एडमिशन कमेटी गठित है। जल्द ही सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।डीएसई ने आदेश जारी कर कहा हैं कि अभिभावकों को बीपीएल एडमिशन में परेशान नहीं करें। अगर कोई शिकायत मिली तो कार्रवाई कि जाएगी ।