माडा कर्मियों में खुशी की लहर एक साथ 40 माह की वेतन की घोषणा
1 min read
(धनबाद)
माडा कर्मियों में खुशी की लहर एक साथ 40 माह की वेतन की घोषणा…..!
धनबाद:-झारखंड माडा कर्मियों के लिए अच्छी खबर है शुबे के मुखिया रघुवर दास और विभागीय मंत्री की पहल से अब मांडा कर्मियों के लिए अच्छे दिन आ गए हैं वही आपको बताते चलें कि पिछले 40 महीनों की वेतन के बैकलॉग में चल रहे माडा कर्मियों के लिए सूबे की रघुवर सरकार ने जैसे ही राहत की घोषणा की। कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई। आज विधायक राज सिन्हा के माध्यम से झमाडा कर्मियों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया उनके प्रति आभार व्यक्त किया मैके पर माडा कर्मचारी नेता ने कहा कि वर्षों से कर्मी आर्थिक अभाव के वजह से परेशान थे।समय पर पैसा नहीं मिलने की वजह से किसी की बेटी की शादी रुकी हुई थी, तो कोई असमय दुनिया को छोड़ कर अलविदा कह चुका था। ऐसे में झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के पास विधायक राज सिन्हा के माध्यम से माडा कर्मियों ने अपनी समस्या रखी थी जिसे संज्ञान में लेते हुए नगर विकास विभाग के मंत्री ने सभी माडल कर्मियों के बकाए को एक बार में भुगतान के लिए जो पहल की है।
वह काफी स्वागत योग्य है।वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि अब अन्य विभागों के साथ माडा कर्मियों के भी अच्छे दिन आ गए हैं। इन्हें जिस जलालत की जिंदगी अब तक झेलनी पड़ी थी उनसे अब निजात मिल जाएगी इसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास और विभागीय मंत्री धन्यवाद के पात्र हैं।