माउंट लिटेरा स्कूल में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
जन्माष्टमी सेलिब्रेशन एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन,,,,,
भूली: माउंट लिटेरा जी स्कूल मे आज जन्माष्टमी सेलिब्रेशन एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री कृष्ण के रुप मे सजे नन्हे मुन्हे बच्चों ने मटका फोड कर किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगतिा मे पाॅली बैग की वेशभूषा मे पाॅलिथीन का इस्तेमाल न करने का संदेश देती जुनियर केजी की छात्रा नब्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नब्या ने कविता के माध्यम से बताया कि पाॅलिथीन के इस्तेमाल से क्या-क्या नुकाशान है। नब्या ने सभी को पाॅलिथीन की जगह थैला इस्तेमाल करने की बात कही। कई छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं का भी संदेश दिया।
वहीं डाॅक्टर, परी, सांता क्लोज, टीचर, श्री कृष्ण, राधा, सुदामा आदि की वेशभूषा मे सजे नन्हे-मुन्हे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। जुनियर केजी की छात्रा श्रेया द्वितिय एवं श्रेयांश गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे वहीं सिनीयर केजी ए मे आरल सिंह प्रथम, विनायक सिंह और प्रज्जवल बनर्जी द्वितिय, राजवीर राज और श्रृष्टी आरल तृतीय स्थान पर रहे….
तथा सिनीयर केजी बी मे वीर सिंह प्रथम, निषर्ग मोहन दास द्वितिय तथा राजवीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्राचार्य डाॅ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी बिजयी प्रतिभागियों को 4 सितम्बर के एसेम्बली मे प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाऐगा।
प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका मे स्कूल की शिक्षिका माधवी सिंह एवं रिचा लाल थी। प्रतियोगिता के आयोजन मे शिक्षिका मिली शर्मा, शिप्रा बनर्जी, कुशुम उपाध्याय, दिब्या रंजन आदि सक्रिय भूमिका मे थी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053