माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ हुई छिनतई मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार। कलिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ हुई छिनतई मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार। कलिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। गत 20 मई को धनबाद के भूली इलाके में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ हुई छिनतई मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लाख 16 हजार नकद बरामद किए हैं जबकि उनके पास से गांजा और चिलम भी जप्त हुए हैं।
पकड़े गए भोलू उर्फ इरसाद,रिजवान खान और आर्यन कुरैशी सभी अपराधी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।इनका कोई पुराना आपराधिक इतिहास नही है।
डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पता चलता है कि ये अपराधी नशे के आदी हैं और उन्ही जरूरतों को पूरा करने के लिये लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।