माँ ने अपने 12 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ सहित कई संगीन आरोप लगाए स्कूल चलाने वाले महेश कुमार पर
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान.9386192053……
माँ ने अपने 12 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ सहित कई संगीन आरोप लगाए स्कूल चलाने वाले महेश कुमार पर…….
भूली: की रहने वाली एक महिला ने निजी स्कूल चलाने वाले महेश कुमार भूली ई ब्लॉक सेक्टर 2 निवासी पर उनके 12 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ सहित कई संगीन आरोप लगाते हुए ….
भूली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है विशेष सूत्रों की मानें तो लड़की की मां ने इ ब्लॉक निवासी महेश कुमार एक निजी स्कूल चलाता है जहां उनकी लड़की पढ़ती है…
वही उसी स्कूल के प्रचार्य महेश कुमार स्कूल की छुट्टी के बाद उनकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़छाड़ करते हैं जिसका विरोध करने पर स्कूल से निकाले जाने की धमकी देता है जब पानी सर के ऊपर तक चली गई तो….
उसकी बेटी ने उक्त सारी बातें अपनी मां को बताई जिस पर भूली ओपी में लिखित आवेदन देकर उक्त प्रचार्य पर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई वही निजी स्कूल के प्रचार्य महेश कुमार का कहना है कि उस पर झूठा आरोप लगाया गया है घर पर बुलाकर छेड़खानी का आरोप लगा रही है….
और झूठा लिखित सूचना भूली ओपी को दी है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है महेश कुमार और उनकी पत्नी ने भी भूली ओपी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है …
महेश कुमार और उनकी पत्नी की माने तो स्कूल का फीस बाकी होने की वजह से बच्ची के माता-पिता को नोटिस दिया गया था ….
नोटिस मिलते ही बच्चे की मां स्कूल पहुंची तो मेरी पत्नी ने कहा कि बहुत फीस बाकी है जमा कर दीजिए नहीं तो आपके बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा …
इसी में लड़की की मां आग बबूला हो गई और मेरे पत्नी से गाली गलौज करते हुए स्कूल सहित हम लोगो को बर्बाद करने की धमकी दी , बरहाल भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आगे की आवश्यक करवाई में जुट चुकी है
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053