माँ दुर्गा की कलश विसर्जन रेल नगरी के बिभिन्न पूजा पंडालों से श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ भब्य शोभा यात्रा निकाली
1 min read
(धनबाद)
माँ दुर्गा की कलश विसर्जन रेल नगरी के बिभिन्न पूजा पंडालों से श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ भब्य शोभा यात्रा निकाली गई।
गोमो-/ सिक लाइन रेल कॉलोनी में भव्य रूप से सोभा यात्रा दुर्गा मंडप प्रांगण से निकाल कर पूरे रेल कॉलोनी में महिला श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।जंहा महिलाएं ने भक्ति गीतों पर जमकर झूमते नजर आई सोभा यात्रा के दौरान बंगाल के ढोल की थाप से लोगो ने जमकर झूमे वंही सोभा यात्रा में आगे आगे मां दुर्गा की कलश लिए रेल कर्मी टीपी चक्रवर्ती चल रहे थे।उक्त सोभा यात्रा में भारी संख्या में महिला तथा युवतियों की भीड़ थी।सिकलाइन रेल कॉलोनी छोड़ इन सभी स्थानों से प्रतिमा विसर्जित किया जाएगा।साउथ कॉलोनी महिला समिति दुर्गापाड़ा नया बाजार जितपुर खरियो हरिहरपुरहालांकि मां दुर्गा की विसर्जित में इंद्रदेव ने खलल डाल दिया।
वंही महादशमी के अवसर पर दुकानदारो को भी एक बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।सबसे ज्यादा छोटे छोटे दुकानदारो को देखा गया है।मौके बिशुनपुर मुखिया लोकनाथ राम,परशुराम यादव,प्रदीप बनर्जी,पप्पू सेन,राजन श्रीवास्तव,पप्पू चौरसिया,नंद किशोर झा,बंटी प्रसाद,मणिलाल,मनोज ओझा,नागेशरू साव,समेत कई लोग थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM