माँब लिचिंग में तबरेज के मौत को लेकर झरिया से निकाला गया कैंडल मार्च
1 min read
(धनबाद)
माँब लिचिंग में तबरेज के मौत को लेकर झरिया से निकाला गया कैंडल मार्च….!
झरिया:-/होरला डीह काली मन्दिर से भुतगढ़िया के अम्बेडकर चौक तक माँब लिचिंग के खिलाफ क कैंडल मार्च निकाला गया वही आपको बताते चलें कि इस कैंडल मार्च में सभी समुदाय के लोग ने एक स्वर में आवाज उठाया और इस दुख के घड़ी में कदम से कदम मिलाकर चलने का सफर लिया और झारखंड सरकार से मांग किया गया जल्द से जल्द तबरेज अंसारी केहत्यारे को फांसी दे लोगों ने कहा कि जिस तरह से 2014 से लेकर 2019 तक मॉब लीचिंग के मामला तेजी से उभरा है इस पर सख्त कानून बने वहीं इस कैंडल मार्च में मुख्य रूप से भाजपा नेता मनोज गुप्ता ,प्रकाश सिंह, हरिहर गुप्ता ,नीरज कुमार, कांग्रेस नेता कमाल खान ,गुड्डू पाशा महफूज अंसारी ,हसन अंसारी ,शेख तस्लीम ,अब्बू सईद, साजिद अंसारी, जेएम एम नेता शाहबाज सिद्दीकी, सद्दाम पारसा, अनवर परवेज, साजिद जुम्मन खान, सुजीत सिंह, राम ओझा, बज्र्वत चौधरी,सहित सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM