झारखंड का उभरता न्यूज़ पोट्रल न्यूज़ टुडे झारखंड में आप के गली मोहलले के हर खबर अब आप के मोबाइल तक आप के गली मोहल्ले की हर खबर को हम दिखाएंगे प्रमुखता से हमारे न्यूज़ टुडे झारखंड के संवादाता से संपर्क करे,ph..No धनबाद, 9386192053,9431143077,93 34 224969,बोकारो,+91 87899 12448,लातेहार,+919546246848,पटना,+919430205923,गया,9939498773,रांची,+919334224969,हेड ऑफिस दिल्ली,+919212191644,आप हमें ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है,NEWSTODAYJHARKHAND@GMAIL........झारखंड के हर कोने कोने की खबर अब आप के मोबाइल तक सबसे पहले आप प्ले सटोर पर भी न्यूज़ टुडे झारखंड के ऐप को इंस्टॉल कर सकते है हर तरह के वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे यूट्यूब पर NEWSTODAYJHARKHAND......विज्ञापन के लिए संपर्क करे...9386192053.9431134077
महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से समर्पित हुँ- रेहाना राज !
न्यूज डेस्क बोकरो राजेश गुप्ता !
फुसरो।महिला मोर्चा के बोकारो जिला महासचिव रेहाना राज के नेतृत्व में फुसरो नया रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस दौरान महिलाओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बद्याईयां दी जिला महासचिव रेहाना ने कहा की महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से समर्पित हुँ। जन्म से लेकर जीवन के हर चरण में बेटियों और बहनों की रक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाओ का लाभ उठावे। गांव में हो या शहर में महिलाए जानकारी के अभाव में किसी प्रकार के योजनाओ का लाभ ठीक से नही उठा पाते है।
उन लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस मौके पर बेरमो वीस के प्रखंड महासचिव गुड़िया परविन, अन्नु कुमारी, नीरा देवी, सोमा आचार्य, बेबी देवी, गुलप्सा परवीन, नीता देवी, समीना खातुन आदि लोग मौजूद थे।