महिला पुलिसकर्मी के आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में मची सनसनी
1 min read
(सिवान)
महिला पुलिसकर्मी के आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में मची सनसनी….!
सिवान:-/पुलिस में उस वक्त खलबली मच गई जब
सीवान पुलिस लाइन से यह खबर आयी कि महिला पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली है,महिला पुलिसकर्मी ने बंद कमरे में ख़ुदकुशी की है. जिसका शव अभी भी कमरे बंद है. इस खबर से पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है. मृत महिला पुलिसकर्मी बिहार के मुंगेर की बताई जा रही है. जिसका नाम स्नेहा है।
नाम व पता की पुष्टि अभी तक किसी अधिकारी द्वारा नहीं की गई है. सीवान एसपी नवीनचंद्र झा घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि एफएसएल की टीम के आने के बाद ही कमरे का दरवाजा खोला जाएगा।
बताया जा रहा है कि मृत महिला पुलिसकर्मी सीवान सिविल कोर्ट में तैनात थी. बुधवार को ड्यूटी से आने के बाद ड्यूटी नहीं गई थी.।NEWSTODAYJHARKHAND.COM