महिला नेत्री का डीएसपी कार्यलय में हाई बोल्टेज ड्रामा जाने क्या है मामला
1 min read
धनबाद।
महिला नेत्री का डीएसपी कार्यलय में हाई बोल्टेज ड्रामा…….
धनबाद:महिला नेत्री पहुंची थी डीएसपी से मिलने इंसपेक्टर ने महिला नेत्री को किया गिरफ्तार महिला ने किया जमकर हंगामा।
धनबाद — धनबाद पुलिस वरिये अधीक्षक कार्यलय में उस वक्त हंगामा मच गया जब धनबाद बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्री सोनी सिंह डीएसपी से मिलने पहुंची थी.
उसी वक्त धनबाद सदर थाना की इंसपेक्टर में महिला पुलिसकर्मी को बुलाकर महिला नेत्री को गिरफ्तार करने बोला जिसके बाद महिला नेत्री ने डीएसपी कार्यलय के समक्ष जमकर हंगामा करती रही जिसके बाद पुलिस ने महिला नेत्री को जबरन सदर थाना में भेज दिया।
महिला नेत्री पहुंची थी डीएसपी से मिलने……..
वही मामले के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की महिला नेत्री सोनी सिंह पर घर में घुस कर बुजुर्ग महिला से मारपीट करने के मामले में सदर पुलिस कई दिनों से खोज रहा था जिसके बाद महिला मारपीट के केस के सिलसिले में आज धनबाद लॉ इन ऑडर डीएसपी से मिलाने पहुंची थी
डीएसपी कार्यलय के सामने जमकर किया हंगामा…….
उसी दौरान सदर इंसपेक्टर की नजर महिला नेत्री पर पड़ी जिसके बाद महिला पुलिस कर्मी को बुलाकर गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
वही आरोपी महिला नेत्री के परिजन ने बताया की पुलिस ने कोई गिरफ़्तारी वारंट नहीं भेजी न ही कोई नोटिस भेजी है तो किस कारण पुरुष पुलिस एक महिला आरोपी को हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर सकती है.
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053