महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने हेतु महिला ग्राम संगठन का हुआ उद्घाटन
1 min read
महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने हेतु महिला ग्राम संगठन का हुआ उद्घाटन
NEWS TODAY (संवाददाता-विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव में महिला ग्राम संगठन का उदघाटन शुक्रवार को किया गया। बता दें कि ब्लॉक एडमिन बाबूलाल शर्मा जेएसएलपीएस ने दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर उदघाटन किया।इस अवसर पर बाबूलाल शर्मा ने कहा कि इस विभाग के माध्यम से लोगों को स्वालंबी बनाना मुख्य उद्देश्य है। वहीं उपस्थित महिलाओं ने स्वागत गान गा कर स्वागत भी किया। मौके पर- सीसी- विनय कुमार,आईपीआरपी- बाबूलाल डंगी, ललिता देवी सहित सखी मंडल की कई महिलाएं भी उपस्थित थीं।
ये भी पढ़े-चोरी गई राधाकृष्ण की मूर्ति पुनः स्थापित को लेकर बैठक का किया गया आयोजन