
महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों पर अगले 48 घंटों में दस्तक देगा चक्रवाती तूफान-मौसम विभाग की चेतावनी
NEWSTODAYJ – अम्फान के बाद अब फिर एक बार चक्रवाती तूफान दस्तक दे सकता है पर इसका असर महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों पर पड़ेगाl अरब सागर और लक्षद्वीप पर बना कम दबाव वाला क्षेत्र अगले 48 घंटों में एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. भारत के मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि 3 जून तक चक्रवाती तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के तटों तक दस्तक दे देगा.
IMD ने ट्वीट कर कहा, “अगले 48 घंटों के दौरान अरब सागर के ऊपर बनने वाला कम दबाव वाला क्षेत्र चक्रवाती तूफान में और तेजी लाएगा, जिससे अगले 48 घंटों में डिप्रेशन बन सकता है. यह 3 जून की सुबह उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों तक पहुंच जाएगा.” इस चक्रवाती तूफान के असर से देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती हैl मौसम ब्यूरो ने कहा कि समुद्र की स्थिति बहुत खराब होगी. मछुआरों को 4 जून तक उत्तर और दक्षिण गुजरात के तटों पर न उतरने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़े…
लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में 31 मई और 1 जून को होने वाली भारी बारिश के साथ अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि 2 जून को कोंकण और गोवा के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.3 से 4 जून को उत्तर कोंकण और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 3 जून को दक्षिण गुजरात, दमन और दीव, दादर और नागर हवेली के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई हैl