महापर्व छठ आज से सुरु होते ही धनबाद जिले में तालाबों,छठ घाटों की साफ-सफाई का लिया गया जायज़ा
1 min read
(धनबाद)
महापर्व छठ आज से सुरु होते ही धनबाद जिले में तालाबों,छठ घाटों की साफ-सफाई का लिया गया जायज़ा….
धनबाद:-नहाय खाए के साथ आज से लोक आस्था का महापर्व डाला छठ आज से शुरू हो गया लेकिन धनबाद जिले में तालाबों,छठ घाटों की साफ-सफाई अभी भी पूर्ण रूप से नहीं हो पाई है। गुरुवार को धनबाद के रानी बांध तलाब में आई एस एम के द्वारा गंदगी गिराने की शिकायत पर एसडीएम राज महेश्वरम और विधायक राज्य सिन्हा पहुंचेजहां उन्होंने तालाब में गिराए जा रहे नाली की गंदगी को देखा एवं आईएसएम प्रबंधन से इस पर बात करके इसका स्थाई समाधान निकालने की बात कही।साथ ही विधायक ने एसडीएम राज महेश्वरम से आग्रह किया छठ पूजा के लिए वहां पर गार्ड वाल का निर्माण सम्बंधित विभाग से करा दिया जाए ताकि गंदे पानी का बहाव तालाब में ना हो पाए…।NEWSTODAYJHARKHAND.COM