महंगाई को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी की जोरदार प्रदर्शन
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,
(धनबाद)
महंगाई को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी की जोरदार प्रदर्शन……..
(धनबाद)—-देश में व्याप्त महंगाई के खिलाफ शनिवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने जोरदार प्रदर्शन किया। महंगाई पे उनके प्रदर्शन ने लोगो को खूब रोमांचित भी किया। वही इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओ और धनबाद थाना प्रभारी के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।
वही अपने प्रदर्शन के दौरान धनबाद समाहरणालय पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता और धनबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी के बीच धक्का-मुक्की भी दिखा। दरअसल समाहरणालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रदर्शन के दौरान धनबाद इन्स्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक सिंह वहाँ पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समाहरणालय परिसर से बाहर निकालने लगे…..
इस बीच थाना प्रभारी द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वृजेंद्र सिंह के भी कमर में हाथ लगा उन्होंने बाहर जाने को कहा, पहले तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इसपे ध्यान नहीं दिया,,,,,
लेकिन थाना प्रभारी द्वारा तीन-चार बार समाहरणालय परिसर से बाहर करने के इस अंदाज पर वह आक्रोशित हो गए। जिलाध्यक्ष ने थाना प्रभारी को हिदायत भरे लहजे में होश में रहने को कहा, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजिया करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे।
वही धनबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक सिंह ने स्थिति को भांपते हुए अपने आप को शांत रखना ही उचित समझा।
महंगाई के विरोध प्रदर्शन के दौरान आज कांग्रेसी नेताओं ने बैलगाड़ी और ठेले की सवारी की। कांग्रेसी नेता खुद बैलगाड़ी और ठेला चला धनबाद के रणधीर वर्मा चौक और उसके बाद डीसी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान धनबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि…..
जिस तरह से देश में पेट्रोलियम पदार्थों के कीमत में बेतहासा व्रिद्धि हो रही है उससे एक बार फिर देश की जनता को पाषाण युग की याद दिला दिया है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत यदि यूँ ही बढ़ती रही तो देश की जनता को अपनी मोटर गाड़िया छोड़ एक बार फिर से बैलगाड़ी और ठेला गाड़ी की सवारी करने को विवश होना पड़ेगा
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053