मलाइका बनीं फिटनेस ब्रैंड की को-फाउंडर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
मुंबई।
मलाइका बनीं फिटनेस ब्रैंड की को-फाउंडर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री एवं मॉडल मलाइका अरोड़ा बढ़ती उम्र को भी अपनी फिट सेहत से मात देती दिखती हैं। इसी पैशन को आगे बढ़ाते हुए मलाइका ने इस फील्ड से जुड़े ब्रैंड सर्व में इन्वेस्ट किया है।मलाइका ने सर्व के फाउंडर सर्वेश के इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है। इस पोस्ट में सर्वेश ने मलाइका को धन्यवाद दिया है। ‘मलाइका अरोड़ा मेरी खास पार्टनर सच में एक दीवा हैं जिनके फिट लाइफस्टाइल को जीने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की कोशिशों ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। द दीवा योग के लिए हमारी शानदार पार्टनरशिप के बाद अब मलाइका हमारे साथ सर्व से भी जुड़ गई हैं। मैं उनका सर्व योग स्टूडियो के को-फाउंडर के रूप में आफिशल तौर पर स्वागत करता हूं।
यह नई शुरुआत हमें कहां ले जाती है इसे देखने के लिए मैं बेकरार हूं।’ रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर लोपेज ने भी इस बिजनेस में करीब 60 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है। यह उनका भारत के किसी स्टार्टअप में पहला इन्वेस्टमेंट है।