मरीज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का हंगामा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
धनबाद।
मरीज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का हंगामा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। जिले के जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में आज मरीज की मौत के बाद इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं मामला बिगड़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। खबर के अनुसार बताते चलें कि जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में इलाजरत राजकुमारी देवी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।उनका कहना था कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं, बल्कि नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ इलाज करते हैं, जिस कारण मरीज की मौत हुई है। बता दें कि केंदुआ की रहनेवाली राजकुमारी देवी को ब्लड प्रेशर की शिकायत होने पर बीती रात पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार रात में मरीज ठीक थी। अचानक डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।