ममता ने कहा- मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अब काम नहीं करना चाहती हूं। पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
कोलकाता।
ममता ने कहा- मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अब काम नहीं करना चाहती हूं। पढ़ें पूरी खबर……..
कोलकाता। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक रहीं ममता बनर्जी ने इस्तीफे की पेशकश की है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अब काम नहीं करना चाहती हूं।
ममता ने कहा ‘केंद्रीय शक्तियां हमारे खिलाफ काम कर रही हैं।
आपातकाल की स्थिति पूरे देश में तैयार की गई है। समाज को हिंदू-मुस्लिम में बांट दिया गया है। हमने चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।’
ज्ञात रहे कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन घोर निराशाजनक रहा है जहां उसके सांसदों की संख्या साल 2104 के 34 के मुकाबले इस बार घटकर 22 रह गई है। पार्टी के इस खराब प्रदर्शन और मोदी लहर में मिली करारी शिकस्त पर ममता ने इस्तीफे की पेशकश की है।
समझा जाता है कि नीतीश ने जिस तरह जीतन राम मांझी को लोकसभा की चुनावी हार के बाद सत्ता सौंपी थी उसी तर्ज़ पर ममता भी किसी नेता को कुछ समय मुख्यमंत्री बनाकर असंतोष को दबाने की कोशिश करेंगी।