
(लातेहार)
मनिका के माइल क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने कुचला एक तीन साल की मासूम को….
रवि कुमार गुप्ता:लातेहार/मनिका:- मनिका थाना क्षेत्र के माइल गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक तीन साल की मासूम को कुचल डाला….जिससे मासूम की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।बताते चले की आज मनिका में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का सरकार के
खिलाफ एक रैली जन आक्रोश रैली का आयोजन मनिका मैं किया गया था जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्र से लोग इस रैली में शामिल होने सैकड़ो वाहनो से आये थे।इस रैली की खत्म होने के बाद गाड़िया वापस जा रही थी इसी दौरान वाहन ने मासूम को अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रैली के बाद वापसी के दौरान बालूमाथ कॉंग्रेस अध्यक्ष के वाहन से धक्का लगी है जिससे मासूम बच्ची इसकी चपेट मैं आ गईं और उसकी मौत मौके पर हो गई।जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा और रोष व्याप्त है वही मौके पर पहुँच चुकी है प्रसासन की जा रही जांच पड़ताल।NEWSTODAYJHARKKHAND.COM