मनरेगा के तहत झारखंड में एक जिला, एक फल की तैयारी के अनुरूप 26 लाख पौधे लगवाएगी हेमंत सरकार
1 min read
मनरेगा के तहत झारखंड में एक जिला, एक फल की तैयारी के अनुरूप 26 लाख पौधे लगवाएगी हेमंत सरकार
NEWSTODAYJ: रांची – कोरोना संकट में आर्थिक स्थिति का दंश बेरोजगारों को ना झेलना पड़े इसे लेकर हेमंत सरकार ने सूबेभर में 26 लाख पौधे लगवाने की योजना बनाई है। ये वैसे पौधे होंगे, जो आगे चलकर राज्य को फल उत्पादन के मामले में नई पहचान दिलाएंगे। दरअसल सरकार ने एक जिला, एक फल की तैयारी की है, यानी हर जिला किसी खास फल के उत्पादन में योगदान देगा। इस योजना के तहत बाहर से प्रदेश लौट रहे हजारों मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा।
सरकार मनरेगा के माध्यम से 26 लाख पौधे लगाएगी। बाद में इसे इंटिग्रेटेड फार्मिंग तक ले जाने की योजना है। फिलहाल इसके जरिये सरकार हजारों प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ सकती है, जो फिलवक्त सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैबताते चले कि कोरोना काल की परेशानियों को अवसर में बदलने की तैयारी हेमन्त सोरेन सरकार ने कर ली है। कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के सहयोग से राज्य के प्रत्येक प्रखण्ड में सौ पौधे वाला बागान लगाएगा। कृषि विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के डीसी और डीडीसी को तैयारी करने के लिए कहा है।
ये भी पढ़े।
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि बागान के अलावा बकरी पालन के जरिये सरकार ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश में है कि राज्य में ही मजदूरों को रोजगार मिल सके। बीएयू ने सभी 24 जिलों के लिए प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर लातेहार को नाशपाती, पलामू को अमरूद, कोल्हान के जिलों और जामताड़ा के लिए काजू, देवघर के लिए आम, वहीं रांची, गुमला और खूंटी के लिए कटहल के पौधे लगाने की अनुशंसा की है। यह रिपोर्ट मिट्टी एवं अन्य कारकों के आधार पर तैयार की गई है।