मध्यप्रदेश के नए DGP होंगे विवेक जौहरी
1 min read
मध्यप्रदेश के नए DGP होंगे विवेक जौहरी
NEWS TODAY- मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को बनाया गया हैl विवेक जौहरी (DGP) वीके सिंह की जगह लेंगेl विवेक जौहरी के पदभार ग्रहण करने तक साइबर सेल के विशेष पुलिस महानिदेशक राजेंद्र कुमार के पास पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त पद रहेगा. गृह विभाग (Home Department) के सचिव राजेश जैन (Rajesh Jain) की तरफ से गुरुवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक, डीजीपी वीके सिंह (DGP Vivek Singh) को खेल व युवा कल्याण विभाग का संचालक बनाया गया है.
ये भी पढ़े-अपने लक्ष्य भटककर बम जा गिरा गांव के एक खेत में-लोगों में दहशत और अफरातफरी
बता दें कि विवेक जौहरी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर हैं. प्रतिनियुक्ति (Deputation) से लौटने तक राज्य के DGP का पद राजेंद्र कुमार संभालेंगे. जौहरी मध्य प्रदेश कैडर के 1984-बैच के IPS अधिकारी हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार को बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अचानक से इतना बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. दरअसल मंदसौर के सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डांग ने इस्तीफा दे दिया. वहीं अनूपपुर से कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह पिछले तीन दिन से लापाता हैं, जिसके बाद उनकी गुमशुदकी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. इन सब घटनाओं के बाद ही DGP वीके सिंह को हटाया गया हैl