मधुवन का शादी सुदा युवक की गोमो नरियाहारी टांड़ गांव में मौत
1 min read
(धनबाद)
मधुवन का शादी सुदा युवक की गोमो नरियाहारी टांड़ गांव में मौत
गोमो / हरिहरपुर पंचायत के नरियाहारी टांड़ गांव में (28) वर्षिय युवक की मौत सोमवार को ससुराल में ही हो गया।
घटना की जानकारी होते ही मधुवन थाना अंतर्गत पिपराटांड़ गांव से मृतक की घर वाला समेत पड़ोसियों ने नरियाहारी टांड़ गांव पहुंच गया जंहा अर्जुन महतो का शव खटिया में देख लोग दंग हो गए।जिसके बाद मृतक के घरवालों ने जमकर बवाल करने लगा।मृतक के परिजनों द्वारा हरिहरपुर पुलिस को सूचना दिया।घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गया।
अर्जुन महतो आज सुबह लगभग आठ बजे अपने ससुराल नरियाहाड़ी टांड़ आया था कुछ लेकिन उसका मौत कैसे हुआ यह समझ किसी को नही आ रहा है।
मृतक का शादी तीन वर्ष पूर्व हुआ था जिससे एक आठ महिना का पुत्री है।घटना के वक्त पत्नी पिपराटांड़ में थी
मृतक के परिजन ने ससुराल वालों पर जान से मार देने का आरोप गढ़ रहा है।हालांकि पुलिस छानबीन में जुट गया है।
मौके पर तोपचांची इंस्पेक्टर एस मुर्मू,हरिहरपुर थाना प्रभारी अगनु भगत एएसआई सुदामा राम रघुनाथ मिंज समेत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे थे।